बलौदा बाजार

सब्जी बाजार में कीचड़ ही कीचड़
08-Jul-2021 6:47 PM
सब्जी बाजार में कीचड़ ही कीचड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 जुलाई।
स्थानीय हटरीबाजार स्थित सब्जीबाजार में अव्यवस्था का माहौल है। हल्की बारिश से सब्जी बाजार में कीचड़ व गंदगी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

लगभग 50 वर्ष पुरानी सब्जी बाजार में सफाई व्यवस्था बदतर हालत में है, वहीं आवारा पशुओं का स्वच्छंद विचरण सब्जी बाजार में होने से लोग परेशान हैं। खासकर उस वक्त जब सब्जी बाजार की सकरी गलियों में पशु आपस में लड़ते हुए भागते हैं, उस वक्त  सब्जी विक्रेता व खरीददार आये दिन भगदड़ में चोटग्रस्त हो रहे हैं, पहले की तुलना में लगातार आबादी बढ़ी है, लेकिन शहर को सुव्यवस्थित सब्जी बाजार नहीं मिल पाया है। कीचड़ व गंदगी से सब्जी बाजार सराबोर है। हर तरफ गंदगी का आलम है। बाजार में कीचड़ से चलना मुश्किल हो जाता है। बरसात में गंदगी व कीचड़ के बीच बिकने वाली सब्जियां सेहत के लिए घाटा का सौदा साबित हो रही है। 

लोगों का कहना है कि नगर में एक व्यवस्थित सब्जी बाजार तथा सब्जी मंडी की नितांत आवश्यकता है। प्रशासन को इस दिशा में प्राथमिकता के साथ ध्यान देकर व्यवस्थित सब्जी बाजार व सब्जी मंडी के निर्माण के प्रति गंभीरता से प्रयास करना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट