बलौदा बाजार
संसदीय सचिव शकुंतला ने किया वजन त्यौहार का शुभारंभ
08-Jul-2021 5:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल, 8 जुलाई। विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने नगर पलारी के आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर वजन त्यौहार का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ राज्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 से 16 जुलाई तक वजन त्योहार मनाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में बुधवार को नगर पंचायत पलारी में बच्चों में पोषण की स्थिति का पता लगाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोविड नियमों का पालन करते हुए हितग्राही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में बुलाकर उनके पोषण स्तर की जांच की जा रही है. जिसका भव्य शुभारंभ *संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू ने जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों के समक्ष पाँच वर्ष के कम आयु के बच्चों का वजन और ऊंचाई नापकर किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे