बलौदा बाजार

कसडोल, 6 जुलाई। बिलाईगढ़ पुलिस थाना के ग्राम मल्दी बांधा में सरपंच निर्मल कुमार चौहान 28 वर्ष की लाश तैरती मिली है ।प्रारम्भिक दृष्टया से हत्या का अंदेशा ब्यक्त किया जा रहा है ।जिसके जांच में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम व ग्राम पंचायत मल्दी का 28 वर्षीय सरपंच शनिवार को घर से निकला था ।जो शाम रात तक घर नहीं आया ।जिसकी तलाश आसपास के ग्रामों में परिवार जनों द्वारा किया गया किन्तु कहीं नहीं मिला । अचानक ग्राम मल्दी बांधा सिंचाई तालाब में लोगों ने 5 जुलाई को एक तैरती लाश देखी । जिसकी सूचना बिलाईगढ़ थानें में किया गया । पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाया ।जिसे सरपंच निर्मल कुमार चौहान के रूप में पुष्टि किया गया । लाश को देखने से शरीर में कई जगह चोंट के निशान तथा नाक मुंह से खून के जमीन थक्के से हत्या कर लाश तालाब में फेंकने की आशंका ब्यक्त की जा रही है ।
फिलहाल बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पंचनामा कर पोष्टमार्टम पश्चात परिवार जनों को सौंप अंतिम संस्कार करा दिया है ।पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य उजागर होने की बात कही गई है तथा पुलिस जांच में जुट गई है ।