बलौदा बाजार

दाल मिलर्स ने केंद्रीय खाद्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 जुलाई। दाल मिल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश को केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें दलहन में स्टॉक लिमिट के लिए आदेश को वापस लेने की मांग की गई।
इस संबंध मे अध्यक्ष एवं पदाधिकारी नरेश आर्य, रूपेश माखीजा, अनिल रोचलानी, कैलाश बालानी ने बताया कि कलेक्टर सुनील जैन से मुलाकात कर केन्द्रीय खाद्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कुछ दिनों पूर्व स्टॉक लिमिट तय करने का आदेश प्राप्त हुआ था, जिसके संबंध में पुर्नविचार करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है, क्योकि वर्तमान समय मे व्यवहारिक एवं पस्थितियों के अनुकूल यह आदेश नहीं है।
वर्तमान में सभी दलहन सरकार की एमएसपी से नीचे चल रही है और इस आदेश से बाजार में मंदी का नया दौर शुरू हो जायेगा, जिससे किसानों को बहुत नुकसान होगा और एमएसपी से कम दाम मिलने पर किसान दलहन की फसल से मुंह मोड़ सकते हैं, जिससे दलहन की फसल की उत्पादन में व्यापक रूप से कमी आ सकती है।
पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दो सालों से महामारी के चलते किसानों, व्यापारियों एवं आम जनता को बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा बार बार नीतियों में परिवर्तन की वजह से अनिश्चितता का माहौल बन गया है, जिससे बाजार में मंदी छाई हुई है। हमारी मांग है कि सरकार इस पर पुर्नविचार करें।