बलौदा बाजार
सिंगारपुर में मंदिर समिति ने रोपे पौधे
06-Jul-2021 5:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 6 जुलाई। सिंगारपुर स्थित मावली माता मंदिर समिति द्वारा सिंगारपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑक्सीजन जोन के रूप में विकसित होते सिंगारपुर में सतत वृक्षारोपण समिति द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में वृक्षारोपण के लिए नगर में पदस्थ आरिफ शेख अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, सुश्री किरण त्रिपाठी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश और शीलू सिंह ने फलदार एवं औषधि वृक्षों का रोपण किया। मंदिर परिसर में वृक्षारोपण में आम, करंज, कचनार और आंवला जैसे अनेक पौधों को रोपा गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम कोविड के नियमों का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सरोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश सोनी, प्रदीप शर्मा, रविंद्र गिन्नौरै, संदीप अग्रवाल, हर नारायण दुबे, किशोर गुप्ता, विश्वनाथ पांडे एवं बिहारी यादव आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे