बलौदा बाजार

दिव्यांग बच्चों को लो विजन किट वितरित
06-Jul-2021 5:51 PM
दिव्यांग बच्चों को लो  विजन किट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 जुलाई। कार्यालय विकासखंण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन में सोमवार को दिव्यांग (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों को स्पीच थेरेपी एवं लो विजन किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भास्करचंद देवांगन व अंबिका साहू शामिल हुए।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि श्रवण बाधित बच्चों में किस प्रकार से भाषा में ज्ञान का विकास कराया जाये, जिससे बच्चों को अक्षर का ज्ञान कराकर अधिक से अधिक सुनने का अभ्यास उनके पालकों की उपस्थिति में करवाया जाये ऐसे बच्चे किसी एक अंग से दिव्यांग होने से उनके दूसरे अंग अधिक सक्रिय होता है। ऐसे बच्चों को हमे अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना चाहिए। 

विकासखंण्ड शिक्षा अधिकारी भास्करचंद देवांगन ने घर पर ही रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया एवं उपस्थित दिव्यांग बच्चों को लो विजन किट व सहायक उपकरण प्रदान किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह के अध्यक्ष व प्रधान पाठकों को किचन डिवाईस का वितरण भी किया गया। 

इस दौरान बीआरसीसी लेखराम साहू बीआरपी कु. प्रीति देशमुख, महेश वर्मा, उमेश मरकाम, अशोक कुमार, प्रधान पाठक सुनील शर्मा, आनंद कुमार साहू, विनोद कुमार साहू, मूलचंद कोशले, हिम्मत लाल वर्मा, गंगेश्वरी धु्रव, चमेली गायकवाड़, स्व सहायता समूह के सदस्य सहित बच्चे व पालकगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट