बलौदा बाजार

हरियर मितान कार्यक्रम में ग्रामीणों को बांटे फलदार पौधे, देखभाल का संकल्प
05-Jul-2021 7:04 PM
हरियर मितान कार्यक्रम में  ग्रामीणों को बांटे फलदार पौधे, देखभाल का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 जुलाई।
सेवा सुगंधम सामाजिक जन कल्याण समिति ने रविवार को करही (चंडी) में हरियर मितान कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को फलदार पौधे अपने-अपने घरों में पौधारोपण के लिए दिए। समिति के संस्थापक टिकेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि ग्रामों में पांच हजार फलदार पौधे वितरित करने का लक्ष्य है, जिसके प्रथम चरण में उन्होंने 500 पौधे करही में वितरित किए।

गांव में आम, बिही, अनार, आंवला, नींबू आदि के 500 पौधे वितरित किए। संस्थापक टिकेन्द्र उपाध्याय ने ग्रामीणों को पौधों को पेड़ बनते तक संरक्षित रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामाधार पटेल ने जीवन में पेड़ पौधों का महत्व बताया तथा कहा कि इस हरियर मितान का आयोजन पौधों को अपना मितान बनाने के लिए किया गया है। मितान मित्र को कहते हैं और हमे पौधों से मित्रवत संबंध रखने हैं। तभी पौधे वृक्ष बन कर हमें फल देंगे। सभी उपस्थित ग्रामवासियों ने पौधा रोपण कर उसे देखभाल करने के लिए शपथ ली। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नीरज बाजपाई ने पौधों की देखभाल का जिम्मा बच्चों को देते हुए कहा कि उन्हें पौधों की देखभाल करनी है तथा जिनके पौधे अच्छे विकसित होंगे उन तीन बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा। वे एक वर्ष बाद आकर निरीक्षण करेंगे। 

विशिष्ट अतिथि प्रो. एसएम पाध्ये ने कोरोना काल के विशेष संदर्भ में मनुष्य के जीवन में पेड़ों का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर सेवा सुगंधम जन कल्याण समिति के सक्रिय सदस्यों में अनामिका विनोद जाधव, शैलेन्द्र देवांगन, आदित्य बघेल, डीपी खिचरिया, आशाराम बघमार, गुलशन वर्मा, दुर्गेश वर्मा, कुणाल, लाकेश, विनीत बघेल, सत्यम वर्मा, मंजू बघेल, सरिता धु्रव, माहेश्वरी, मीना वर्मा, लालिता धु्रव, सुरेखा, शांता का विशेष योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट