बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 5 जुलाई। रविवार दोपहर भाटापारा मार्ग स्थित कृष्ण आयन कॉलोनी के समीप घटित सडक़ हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों के घायल होने तथा दुर्घटना के पश्चात बुलेट में आग लग जाने के कारण मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 3 बजे मोटरसाइकिल सवार युवक अपने किसी दोस्त से मुलाकात करने कृष्ण आयन कॉलोनी गए थे। इसी दौरान सडक़ पर राजगीर के अचानक सामने आ जाने के कारण बुलेट मोटरसाइकिल चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से मोटरसाइकिल स्लिप हो गई, जिससे मोटरसाइकिल में तुरंत आग लग जाने के कारण चंद मिनटों में ही वह खाक हो गई, वही हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को चोट लगने पर तुरंत नगर के एक निजी नर्सिंग होम में लाकर भर्ती कराया गया। वहीं युवकों की हालत खतरे से बाहर होने की जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि घायल युवकों के परिजन सोनाडीह स्थित सीमेंट संयंत्र में कार्यरत हैं।