बलौदा बाजार

राजेश्री महंत ने किया मानस मर्मज्ञों का सम्मान
05-Jul-2021 6:56 PM
 राजेश्री महंत ने किया मानस मर्मज्ञों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 5 जुलाई। जाजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्रक के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम ओड़ेकेरा के राम जानकी मंदिर में मानस मर्मज्ञों को रामचरितमानस की प्रतियां एवं साल भेंट करके सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ. महन्त रामसुन्दर दास महाराज उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रघुनाथ के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ हनुमान चालीसा के साथ भगवान की स्तुति के पश्चात सुंदरकांड का पाठ उपस्थित मानस प्रेमियों के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त महाराज ने कहा कि आज से 15 वर्ष पूर्व ठीक आज ही के दिन ओड़ेकेरा के इस राम जानकी मंदिर की सेवा का उत्तरदायित्व हमें प्राप्त हुआ था। इसी परिपेक्ष में हमने क्षेत्र भर के मानस मर्मज्ञों को सम्मानित करने के लिए एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखा, जिसमें आप सभी ने बड़े भक्ति भाव से उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाया इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

 रामचरित्र मानस हमें जीवन जीने की कला से साक्षात्कार कराती है, हमें अपने जीवन में इसका नियमित पाठ करनी चाहिए, इससे हमारा जीवन सुख शांति से समृद्ध हो जाएगा!

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने मुझे राज्य भर में गौ सेवा करने का उत्तरदायित्व प्रदान किया है, श्री शिवरीनारायण मठ एवं श्री दूधाधारी मठ में परंपरागत रूप से गौ माता की सेवा का कार्य प्रारंभ से ही चला आ रहा है। अब तक हम मठ मंदिर की चारदीवारी के अंतर्गत रहकर गौ माता की सेवा किया करते थे अब उसी सेवा क्षेत्र का विस्तार हुआ है! उपस्थित सभी मानस प्रेमियों को समाजसेवी निरंजन अग्रवाल, तहसीलदार विजय शर्मा, थाना प्रभारी पांडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार चंद्रा तथा जिला पंचायत सदस्य लहरें सहित और अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर मानस मर्मज्ञों को रामचरितमानस की एक-एक प्रतियां तथा शाल, श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया।  कुल 51 मानस प्रेमी सम्मानित हुए।

 इस अवसर पर विशेष रूप से शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास, जगदीश मंदिर के पुजारी त्यागी महाराज, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, देवा लाल सोनी, उमाशंकर चंद्रा, बोध साय चंद्रा, दरशु राम चंद्रा, परमेश्वर वैष्णव, गांव के सरपंच छोटे लाल भारद्वाज, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट