बलौदा बाजार

गांव-गांव में डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा
05-Jul-2021 5:47 PM
गांव-गांव में डायरिया  नियंत्रण पखवाड़ा

भाटापारा, 5 जुलाई। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा विकासखंड भाटापारा के सभी 107 ग्रामों में 1 से 15 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि इस पखवाड़ा का मूल उद्देश्य बच्चों को डायरिया से बचाना है, क्योंकि डायरिया का 5 वर्ष तक के बच्चों में होने वाले मृत्यु का एक कारण है। 

इस पखवाड़ा के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानिनों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर 6 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के घरों में ओआरएस पैकेट वितरण करेगा दस्त से पीडि़त बच्चों को ओआरएस एवं जिंक की टेबलेट दिया जायेगा साथ ही मितानिनों के द्वारा प्रत्येक घर में हाथ धोने के विधि बताया जायेगा।
 


अन्य पोस्ट