बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 जुलाई। एक नाबालिग बालिका से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी उसे बहलाकर अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया। देर रात तक बालिका के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने शहर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी, जहां रात में ही अरोपी के निवास से उसे बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शहर थाना के टीआई विजय चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात वार्ड में ही निकल रही एक बारात को देखने के लिये नाबालिग बालिका घर से निकली, जो काफी देर तक घर नहीं पहुंची। जिस पर परिजनों ने शहर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। परिजनों ने वहां के एक युवक अज्जू ठाकुर पर शंका जाहिर की कि आरोपी विकृत मानसिकता है। शंका के आधार पर पुलिस द्वारा अज्जू के घर की तलाशी ली गई, जहां बालिका को बरामद किया गया। बालिका ने अपने बयान में बताया कि आरोपी ने उसे बहलाकर तीन बार दुष्कर्म किया, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।