बलौदा बाजार

हाईस्कूल भवन के घटिया निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने काम पर लगाई रोक, कलेक्टर से शिकायत
05-Jul-2021 1:15 PM
हाईस्कूल भवन के घटिया निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने काम पर लगाई रोक, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जुलाई।
डोंगरा में बन रहे हाईस्कूल के निर्माण पर सरपंच पंच और ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया गया। निर्माण कार्य की जांच की मांग सरपंच व ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर की है। 

सरपंच शिव वर्मा, भूपेंद्र वैष्णव, हितेश वर्मा, तोरण वर्मा, भूपेंद्र चेलक, मायाराम वर्मा, रतन निर्मलकर, सीतारम वर्मा, शंकर वर्मा, ध्यान वर्मा, चंद्रभान टंडन, कृष्णा वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 73 लाख की लागत से डोंगरा मेें निर्माणाधीन हाई स्कूल भवन में कई अनियमितताएं सामने आई है। इसके लिए डोंगरा के ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कार्य का निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार को बनाया गया है। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नवनिर्मित हाई स्कूल भवन में जगह-जगह पर दरारें पड़ चुकी हैं। ठेकेदार द्वारा मरम्मत कर छिपाने के लिए पोता ही करवाई जा रही है। वहीं टाइल्स को हल्की सीमेंट का लेप लगाकर चुकाया जा रहा है। इस प्रकार गुणवत्ताविहीन काम होने से उक्त हाई स्कूल भवन कभी भी धंसकर गिर सकता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदा बाजार से मांग की है कि ठेकेदार पर कार्रवाई कर उक्त हाई स्कूल भवन की मरम्मत ठीक से कराई जाए। मरम्मत के बगैर इस भवन में बैठकर विद्यार्थी को पढ़ाई करना अपने आप को जानबूझकर जान जोखिम में डालने वाली बात होगी। दीवारें ढहने और जमीन धंसने से कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

 ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाई स्कूल भवन में गुणवत्ताहीन निर्माण से भविष्य में स्कूली बच्चों के लिए यह भवन खतरा बन सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि हाई स्कूल भवन के ठेकेदार द्वारा न तो बोर्ड लगाया है और न ही गांव के किसी जनप्रतिनिधि को उक्त हाई स्कूल भवन निर्माण के बारे में कुछ बताया गया है। ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक हाई स्कूल भवन का काम कराया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट