बलौदा बाजार

कोलिहा में पौधारोपण
05-Jul-2021 1:14 PM
कोलिहा में पौधारोपण

भाटापारा, 4 जुलाई। ग्राम कोलिहा के गौठान में ग्रामीणों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करते हुए अनेक फलदार पौधों का सामुहिक रूप से रोपण किया तथा रोका छेंका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सरपंच मनीषा मानधात साहू, भुनेश्वरी चम्पेश्वर साहू, अखिलेश साहू, गजान्द साहू, हेमा बाईं, टेकराम निषाद, सहदेव साहू, मग्घु राम साहू, सनत साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट