बलौदा बाजार

जैविक खाद का उपयोग खेतों में करें किसान
04-Jul-2021 5:51 PM
जैविक खाद का उपयोग खेतों में करें किसान

सीएम की जो बातें जन घोषणा पत्र में है उसे भी पूरा कर रहे हैं और जो नहीं है उसे भी- राजेश्री महन्त 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 4 जुलाई।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज 3 जुलाई को जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम मेऊ में गौठान निरीक्षण के लिए उपस्थित हुए, उनके साथ गौ सेवा आयोग के अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

उन्होंने गौठान पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना की साथ ही वहां पर बनाए गए वर्मी खाद निर्माण के सेड स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से गौ माताओं के टीकाकरण से संबंधित जानकारियां हासिल की। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि खुरहा चपका एवं एक टंगिया बीमारी का शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। 

उन्होंने उपस्थित लोगों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की गौ माता के गोबर से बना हुआ दीपक इस वर्ष दीपावली त्यौहार के मौसम में फ्रांस, ब्रिटेन एवं अमेरिका में रोशनी बिखेरने में सहायक हुआ यह छत्तीसगढ़ सरकार की एक बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती फलीभूत तब होगा जब आप सभी अपने खेतों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे भूपेश बघेल की सरकार ने जन घोषणा पत्र में जो बाते लिखा था उसे तो उन्होंने पूरा किया ही है, जो बाते उन्होंने नहीं लिखा था उसे भी वे पूरा कर रहे हैं। 

गोधन न्याय योजना का उल्लेख उन्होंने अपने घोषणापत्र में नहीं किया था लेकिन यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है, गोबर खरीदी के संदर्भ में किसी ने कभी भी सपने में भी नहीं सोचा था, लेकिन इसका प्रभाव अब केंद्र सरकार पर भी परिलक्षित हो रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 5 किलो में गोबर खरीदने की बात कही है, उससे पेंट बनाने की बातें सामने आ रही है। यह भूपेश सरकार की योजना की सफलता का परिचायक है। 

राजेश्री महंत ने गौठान स्थल पर वृक्षारोपण भी किया। वे जिला मुख्यालय जांजगीर भी गए जहां शोकाकुल परिवार से मिले तथा वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। 

विभिन्न कार्यक्रमों में विशेष रूप से गोरेलाल बर्मन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, महाकाली दरबार से सनत राठौर, हर प्रसाद साहू, अजीत सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेश तिवारी, अजय दिव्य, नीरज खुंटे, घासीराम, लव तिवारी, ज्ञानेश शर्मा, रामखिलावन तिवारी, द्वारिका यादव, किशोर सिंह, नरेश कश्यप, नरेंद्र तिवारी, सुखुराम पटेल, लक्ष्मी बंजारे, महेंद्र बंजारे, देवेंद्र बंजारे, जगदीश यादव, पूर्व पार्षद वरुण कहरा, अरविंद मिश्रा, राकेश वैष्णव, महेश्वर शुक्ला ईश्वर साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पामगढ़ कौशिक, अतुल वैष्णव तहसीलदार, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से डॉक्टर अमित जैन, चिकित्सा अधिकारी टी के टंडन, डॉक्टर एम एस पटेल, पुलिस प्रशासन के लोग, पंच, सरपंच, महिला समूह तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट