बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जुलाई। निवेश क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत सिमगा में अवैध विकास हटाए गए। निवेश क्षेत्र में 7 अवैध विकासकर्ताओं के 7 लाख 16 हज़ार 570 वर्गफीट में विस्तारित अवैध विकास को हटाया गया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।
सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश बीएल बांधे ने बताया कि वीरेंद्र पिता कुंजराम, संजय पिता कुंवरलाल, प्रतिक्षा पति अखिलेश तिवारी, रंजना पति विनोद कुमार चौबे, राजकुमारी पति अशोक ठाकुर एवं मोहम्मद सलीम पिता दीलावर तथा ग्राम चुटचुटिया से तेजराम पिता साधराम द्वारा निर्मित एवं विकसित अवैध विकास को हटा दिया गया।
अभियान में राजस्व विभाग से तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा, नगर पंचायत से मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाण्डे तथा नगर तथा ग्राम निवेश से सहायक संचालक बी. एल. बांधे के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक एवं तीनों विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल मुस्तैद थे। अवैध विकास के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।