बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जुलाई। बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत देवसागर के कोटवार ने पटवारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। भटगांव पुलिस ने कोटवार की शिकायत एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कोटवार शुकदास से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार के पास से ज्ञापन लेकर वह पटवारी भुनेश्वर साहू के पास पहुंचा तो पटवारी द्वारा गाली गलौज कर फोन नहीं उठाने को लेकर मुक्के से पिटाई की, जिससे वह जमीन पर गिर गया। नाक के पास मुक्का लगने से कोटवार के नाक से खून निकलने लगा।
घटना के बाद कोटवार भटगांव थाना पहुंचा और लिखित आवेदन पेश कर थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है। जिस पर भटगांव थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल पीडि़त कोटवार को डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद नाक में आई चोट के इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। इस मामले में पटवारी भुनेश्वर साहू से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
मामले में जांच कर रहे पुलिस विभाग के प्रभात साहू ने बताया कि कोटवार रोते बिखलते भटगांव थाना पहुंचा और लिखित आवेदन पेश कर पटवारी के खिलाफ शिकायत की है। पीडि़त कोटवार को डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए बिलाईगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद नाक में आई चोट के इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है।
वहीं कलेक्टर बलौदाबाजार सुनील कुमार जैन ने कहा कि मुझे अभी इस मामले का पता नहीं चला है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।