बलौदा बाजार

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को मिलेगी आर्थिक मदद-शकुंतला
03-Jul-2021 10:07 PM
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को मिलेगी आर्थिक मदद-शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 3 जुलाई।
ग्रामीण कृषकों के लिए कांग्रेस की सरकार अब ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे किसान जो भूमिहीन है, उनको आर्थिक रूप से मदद करने लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना का लाभ इसी वित्तीय वर्ष से मिलने वाला है।

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने इस योजना की तारीफ करते कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन किसानों के लिए वरदान साबित होगा। संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 12 लाख कृषक परिवारों को इस योजना का लाभ इसी वर्ष से मिलेगा। जिससे उनके जीवन में निश्चित तौर पर खुशियाली आयेगी।

शकुंतला साहू ने कहा कि हमारी सरकार शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने दृढ़ संकल्पित है। इसलिए ऐसी योजनाएं बनाई जा रही है। जिससे हमारे राज्य का हर एक बाशिंदा आत्मनिर्भर बने।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के ग्रामीण अंचल के भूमिहीन कृषि मजदूरों को आर्थिक मदद देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना इसी वित्तीय वर्ष से लागू कर रहे है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा।

शकुंतला साहू ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों के बैंक खातों में राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यह योजना राज्य की तीसरी ऐसी महत्वपूर्ण योजना है, जिसके जरिए हम ग्रामीण भूमिहीनों मजदूरों को सीधे मदद देने जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना दो ऐसी योजनाएं हैं, जिनकी चर्चा देश-दुनिया में हो रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को फसल विविधीकरण एवं उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आदान सहायता (इनपुट सब्सिडी) के रूप में बहुत बड़ी धन राशि दे रहे हैं, किसानों को ऐसी मदद देश की कोई भी सरकार नहीं कर रही है। यह योजना भी छत्तीसगढ़ सरकार की लोकहितैषी योजना होगी।
 


अन्य पोस्ट