बलौदा बाजार

धनसीर से बसना सडक़ पर बरसाती पानी भरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 जुलाई। जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत धनसीर के मुख्य सडक़ में बरसाती पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार धनसीर से बसना मार्ग के मुख्य मार्ग पर बरसाती पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सडक़ में पानी भर जाने से लाखों की लागत से निर्मित पक्की सडक़ खराब हो गई है।
यहां के रहवासियों ने सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था शीघ्र करने का मांग की है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदा बाजार के उप संभाग अनुविभाग अधिकारी दीपक ठाकुर से संपर्क करने पर बताया गया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, सब इंजीनियर से पूछना पड़ेगा।
लोगों का कहना है कि धनसीर के इस बीच बस्ती में स्थित सडक़ क्रांकीटीकरण से बनाया जाना चाहिए थी, पानी निकासी की जगह नहीं होने की जानकारी के बाद भी यहां ऐसा न कर डामर रोड बना दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पूर्व में भी कई बार पानी निकासी हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को आवेदन दिया जा चुका है, किंतु विभागीय अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
धनसीर के ग्रामीणों के मुताबिक उक्त स्थल पर स्थित मकान मालिक ने पानी की समस्या से तंग आकर अपना मकान किसी पटवारी को बेच दिया और यह पटवारी शासकीय कर्मचारी होते हुए भी पानी निकासी की जगह में क्यों नहीं करवा कर रास्ता को बंद कर दिया, जिससे सडक़ पर 2 से 3 फीट पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।