बलौदा बाजार

बाथरूम में छुपाकर रखे लाखों के गुटखा बरामद
03-Jul-2021 3:20 PM
बाथरूम में छुपाकर रखे लाखों के गुटखा बरामद

खाद्य और औषधीय विभाग ने घर में मारा छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 जुलाई। एक मकान में खाद्य और औषधीय विभाग ने छापा मार कर लाखों रूपये का अवैध जर्दायुक्त गुटखा और अन्य सामान बरामद किया है। गुटखे को मकान के बाथरूम में छुपाकर रखा गया था। 

खाद्य और औषधीय प्रशासन ने कल बलौदाबाजार के वार्ड नं 5 के मकान में दबिश देकर लाखों रूपये के प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा बरामद किया है। मकान के बाथरूम में छुपाकर रखा गया था, जिसे दिखाने के नाम पर सामने पिपरमेंट के डब्बे रखे थे, जिसकी आड़ में गुटखा का व्यापार बरसों से किया जा रहा था।

बरामद गुटखे के पैकेट में न ही कंपनी का नाम है और न ही मूल्य लिखा है। पता चला है कि आरोपी जगदीश यादव रायपुर गुढिय़ारी से सामान लाकर बेचता था. फिलहाल पूछताछ और अन्य कार्रवाई जारी है।

जिला खाद्य एवं औषधीय प्रशासन अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि छेरकापुर में दुकानों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान जर्दायुक्त पाउच मिले, जिस पर दुकानदार से और मंगाने को कहा गया, तब आरोपी वहां लेकर पहुंचा. फिर उसके घर में दबिश देकर लाखों रूपये का सामान बरामद किया गया है। अभी लगभग डेढ़ लाख रूपये का सामान मिला है, आगे जांच जारी है। व्यापारी कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया है और न ही रजिस्ट्रेशन कराया है।


अन्य पोस्ट