बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 जुलाई। विकासखण्ड कसडोल के पुलिस चौकी बया के अंतर्गत अभ्यारण्य वन क्षेत्र बार नवापारा के ग्राम चरौदा में अवैध महुआ शराब 8 लीटर के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई .के .एलिसेला से प्राप्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास एवं थाना प्रभारी राजादेवरी संतोष साहू के मार्गदर्शन में आज 1 जुलाई को ग्राम चरौदा चौकी बया में आरोपी जितेंद्र ठाकुर (28)चरौदा चौकी बया के कब्जे से 8 लीटर हाथ भट्टी महुवा शराब जब्त कर अपराध क्रमांक 0/ 21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सीजेएम न्यायालय बलौदा बाजार भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बया धनेश राम टानडेकर प्रधान आर. हितेंद्र सोनी आर. हरीश साहू , सुंदरलाल जाटवर का विशेष योगदान रहा।