बलौदा बाजार

प्रधान पाठक को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
02-Jul-2021 6:57 PM
प्रधान पाठक को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

भाटापारा, 2 जुलाई। ग्राम दतरेंगी मिडिल स्कूल में कार्यरत प्रधान पाठक सुभाष चंद शर्मा का सेवानिवृत्ति होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएल बाजपेयी, वेदप्रकाश बिस्सा, श्यामसुंदर शर्मा एवं सत्यनारायण जोशी उपस्थित थे। 

संकुल प्राचार्य टुपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस आयोजन में समन्वयक टीकाराम साहू, नेताम, जहीर अब्बास, योगिता यदु, किरण वर्मा, पवन देवांगन, शेरसिंह लहरे, दिनेश वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, गोपेश साहू, घनश्याम साहू, निर्जला साहू, किरण वर्मा, नीतू वर्मा एवं राजेन्द्र चेलक ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन गोपेश कुमार साहू एवं आभार टीकाराम साहू द्वारा किया गया।
 


अन्य पोस्ट