बलौदा बाजार

अनलॉक होते ही शादी बड़े पैमाने पर शुरू
02-Jul-2021 6:55 PM
अनलॉक होते ही शादी बड़े पैमाने पर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 जुलाई।
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे इन दिनों शादी विवाह की धूम मची हुई है। जगह-जगह ढोल, बैंड व डीजे की गूंज सुनाई देने लगी है। अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही शादी विवाह करने वाले सक्रिय हो गए है। वहीं अनेक स्थानों पर शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमण की आशंका लगातार बढ़ रहीं है।

 शादी विवाह में खुलकर लोग बिना मास्क लगाये संपूर्ण वैवाहिक आयोजन कर रहे है खुलकर जहां ढोल ताशे बाजे बजाये जा रहे है। वहीं अनेक स्थानों पर प्रतिबंध के बावजूद डीजे भी बजने लगा है। साथ ही वहां पर पटाखे फोड़े जा रहे है, जो कि चिंता का विषय है। शासन ने जो गाईड लाइन निर्धारित किया है। उसका शत प्रतिशत पालन नहीं हो रहा है। शादी विवाह के चलते अब प्राय: अनेक सामुदायिक भवन, नगर भवन सहित विभिन्न भवन मे चहल पहल बढ़ गई है। वहीं अनेक भवन के लिये प्रतिक्षा की स्थिति बन गई है।

हलवाई सहित पंडाल, डेकोरेशन, साज सज्जा के अलावा बाराती वाहनों के लिए बुकिंग लगातार बनी हुई है। अनेक स्थानों पर यात्री बसों को बारात आवाजाही के लिए बुक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहक छोटे बड़े चौपहिया वाहन का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें बारात आने जाने के अलावा पुरानी चौथिया परंपरा के लिये भी बड़े पैमाने पर वाहन बुकिंग कर लोग आ जा रहे है। शादी विवाह के चलते सदर बाजार मे सराफा दुकानों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं बर्तन, कपडा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिीक सहित सौंदर्य प्रसाधन मनिहारी जनरल स्टोर्स मे ग्राहकी का रेलमपेल मचा हुआ है।

विवाह के चलते खाली चलने वाली लोकल टे्रन में अब यात्रियों की चहल पहल पहले से ज्यादा हो गई है। खासकर रायपुर बिलासपुर के बीच सैंकड़ों की संख्या मे लोग टेकृन के जरिये भी बारात आ जा रहे है। वहीं चौथिया लाने ले जाने का कार्य भी चल रहा है। अनेक वैवाहिक संबंध इस बीच सादगी से गायत्री मंदिर प्रांगण में भी संपन्न हुये है। वहीं कई स्थानों पर कोविड नियमों का पालन करते हुए संयमित ढंग से विवाह समारोह लोगों ने संपन्न किए है। कुल मिलाकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान रूके हुये शादी विवाह निपटाने का कार्य तेजी से लोग मुहूर्त देखकर कर रहे है जिससे पहले की तुलना में हर तरफ  चहल पहल बहुत ज्यादा है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर जहां कुछ लोग मास्क लगाए हुए है। वहीं बहुत से जगहों पर बिना मास्क के लोग बिना भयभीत हुये वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
 


अन्य पोस्ट