बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जुलाई। ग्राम हलवाई खपरी,रसेड़ा पहुंच मार्ग वर्तमान में अत्याधिक जर्जर हो चुका है। इसके चलते लोगों को आवागमन में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय से लगी हुई सडक़ों में फिलहाल इस सडक़ का भी अब तक जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है। बारह किलोमीटर इस सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढों में सोनाडीह सीमेंट संयंत्र की ओर आने वाले भारी वाहन फंस रहे हैं।
रेल लाइन बीच जने के बाद से संयंत्र ने हाथ खड़े किए
विदित हो कि मार्ग का निर्माण करीब 17 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसका लाफार्ज सीमेंट संयंत्र सोनाडीह में आवागमन हेतु संयंत्र की ट्रकों द्वारा उपयोग किया जाता था। यही नहीं मार्ग के संधारण का कार्य भी तत्कालीन लाफार्ज सीमेंट प्रबंधक द्वारा किया जाता था, परंतु संयंत्र हेतु रेल लाइन बिछाने के बाद से संयंत्र की ट्रकों का आवागमन बहुत कम हो गया है। इसके बाद से प्रबंधक द्वारा भी संधारण से हाथ खड़ा कर दिया है अपितु वर्तमान में सीमेंट संयंत्र से लगातार भारी वाहनों का आवागमन पुन: प्रारंभ हो चुका है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार अथवा संयंत्र प्रबंधन सडक़ मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं। हालात यह है कि छोटे चार पहिया वाहनों का आवागमन भी मुश्किल से हो पा रहा है।
दुर्घटना के भय से ग्रामीण रात्रि में इस मार्ग का उपयोग नहीं करते
सीमेंट संयंत्र जाने हेतु इस मार्ग का उपयोग करने वाले ट्रक चालकों ने चर्चा के दौरान बताया कि अक्सर बड़े गड्ढे में उनके ट्रक फंस जाते हैं। यही नहीं ग्रामीणों व दुपहिया चालकों को गड्ढे में आवागमन के दौरान अत्यधिक और सुविधाजनक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। जर्जर मार्ग व दुर्घटना के भय की वजह से ग्रामीण रात्रि में इस मार्ग का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार समिति स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में शीघ्र निर्माण की मांग की है।
प्राक्कलन रिपोर्ट भेजा, लेकिन बजट में शामिल नहीं हो सका
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदा बाजार के ई. टीसी वर्मा से चर्चा किए जाने पर उन्होंने बताया कि मार्ग के जीर्णोद्धार हेतु प्रयास जारी है तथा सडक़ निर्माण हेतु प्रार्थना ने रिपोर्ट तैयार कर शासन के समक्ष भेजा गया था किंतु बजट में शामिल नहीं हो सका। फिलहाल उक्त सडक़ के निर्माण हेतु सीजी आरआईडीसीएल में भी प्रस्ताव भेजा गया है।