बलौदा बाजार

आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार जर्जर मकान में रहने मजबूत
01-Jul-2021 7:25 PM
आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार जर्जर मकान में रहने मजबूत

आवास दिलाने के नाम पर कई बार दंपत्ति की फोटो भी ले गए

बलौदा बाजार, 1 जुलाई। ग्राम भरूवाडीह ग्राम पंचायत गुमा में निवासरत गरीब ब्राह्मण परिवार को शासन की आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिलने के चलते वह जर्जर मकान में रहने मजबूर है। बारिश के चलते इस दंपत्ति की परेशानियां और अधिक बढ़ गई है।

मकान में राजू दुबे पत्नी राजेश्वरी दुबे और 3 बच्चे रहते हैं। उन्होंने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंचों द्वारा आवास दिलाने के नाम पर कई बार दंपत्ति की फोटो भी ले गए हैं, लेकिन आज तक उन्हें आवास नहीं मिल पाया है। 

इस संबंध में घुमा के पूर्व सरपंच कमलेश साहू से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान 75 हितग्राहियों की सूची में उक्त परिवार का नाम शामिल था, परंतु आरक्षण नियमों के चलते उस दौरान उन्हें लाभ नहीं मिल पाया था। वहीं वर्तमान सरपंच सरोजिनी मांडले ने बताया कि नवंबर 2020 में ग्राम सभा के अनुमोदन से पंचायत में 23 लोगों की सूची जनपद पंचायत भेजी है, जिसमें उक्त दंपत्ति का नाम भी शामिल है।


अन्य पोस्ट