बलौदा बाजार

शंकराचार्य का प्राकट्य महोत्सव 7 को
01-Jul-2021 6:37 PM
शंकराचार्य का प्राकट्य महोत्सव 7 को

भाटापारा, 1 जुलाई। पुरी पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य का 79 वा प्राकट्य महोत्सव 7 जुलाई को राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज के प्राकट्य महोत्सव मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रुद्राभिषेक, शिव पूजन आराधना, सुंदरकांड पाठ सहित वृक्षारोपण फल वितरण आदि कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में निर्धारित किया गया है। उक्तआशय की जानकारी देते हुए आचार्य झम्मन शास्त्री ने बताया कि गुरुदेव 7 जुलाई को तीथर्राज प्रयाग में स्थित शिवगंगा आश्रम में विराजमान रहेंगे। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
 


अन्य पोस्ट