बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 जून। वनांचल गांवों में कृषि अफसरों ने दौरा कर किसानों को धान के बदले अन्य फसल लेने प्रेरित किया।
जिले के उप संचालक कृषि सतराम पैंकरा का भ्रमण कसडोल विकासखंड के वनांचल ग्राम महकोनी , खोसडा में हुआ। यहां वन पट्टाधारी किसानों को फलों एवं इमारती लकड़ी की खेती कर प्रति एकड़ 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि तीन वर्ष तक प्राप्त करने करने की प्रावधान से अवगत कराया गया। इसी तरह परंपरागत धान फसल किस्मों को बदल कर सुगंधित धान किस्मों की खेती एवं दलहन, तिलहन ,कोदो ,कुटकी, मक्का आदि फसलों की खेती कर अधिक आमदनी लेते हुये शासन की प्रावधानित प्रति एकड़ 10 हजार रुपये घोषित अतिरिक्त राशि पाने का सुझाव दिया।
किसानों को सहकारी समितियों से प्रमाणित बीज लेने,जैविक खेती की ओर अग्रसर होने गोठानों से उत्पादित वर्मी एवं सुपर कम्पैष्ट खाद लेने, फसल बीमा कराने , भूमि की उर्वरा शक्ति संतुलन हेतु चूना उपयोग करने, उन्नत कृषि यंत्रों से खेती करने आदि सुझाव दिये। मौके पर कृषि विकास अधिकारी पी के घृतलहरे ,ग्रामीण कृषि वि. अधिकारी ओ पी भारद्वाज एवं सुनील खांडेकर कृषकगण केजूराम पैंकरा, बसंत , श्यामसुन्दर,जागेश्वर, लखन,धनेश्वर यादव , मोहन,घंसियाराम,ढोलाराम आदि उपस्थित रहे।
पेंड्री में चल रहा शिफ्टिंग का कार्य
राजनांदगांव, 29 जून। भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव के शिफ्टिंग का कार्य नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भवन पेंड्री राजनांदगांव में चल रहा है, जब तक शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है, तब तक भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव का संपूर्ण चिकित्सकीय कार्य पूर्ववत बसंतपुर राजनांदगांव में स्थित भवन में ही संचालित रहेगा। चिकित्सकीय कार्य पेंड्री स्थित नव निर्मित चिकित्सालय भवन में प्रारंभ होने के पूर्व संपूर्ण जनमानस को सूचित किया जाएगा।