बलौदा बाजार

सगाई के पहले युवती ने लगाई फांसी
29-Jun-2021 5:43 PM
सगाई के पहले युवती ने लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 जून।
पुलिस थाना बिलाईगढ़ के डाउबंधान में सगाई के पहले 22 वर्षीय युवती ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम पश्चात परिवार को शव सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करा दिया है। जांच जारी है।

डाउबंधान में गीता बाई विश्वकर्मा की सगाई सोमवार 28 जून को थी। उसकी मां सुबह 4 बजे सगाई की तैयारी करने उठी। उसने बेटी के कमरे में जा कर देखी तो नदारद थी। उसे घर आंगन में खोजते जब बाड़ी में पहुँची तो उसे आम के पेड़ में फांसी पर झूलते देखा। 

घटना की खबर आग की तरह गांव में फैली। ग्रामीणों की मदद से इसकी सूचना पुलिस थाना बिलाईगढ़ की दी गई। जो तत्काल घटना स्थल पहुंचे तथा शव को उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह अज्ञात है। पुलिस विवेचना की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट