बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जून। पवनी अपहरण के चार आरोपियों को भटगांव पुलिस ने चंद घंटों में पकडऩे में सफलता पाई है। वहीं आरोपियों ने अपहृत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई है। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
27 जून को राजकुमार खांडेकर झुमरपाली भटगांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 11.30 बजे उसके भाई राजेंद्र खांडेकर को चार अज्ञात व्यक्ति कार में आकर इसके दुकान से खींचकर कार में बिठाकर बलौदाबाजार की ओर ले भागे हैं। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी भटगांव पुरुषोत्तम कुर्रे व स्टाफ ने अलग-अलग दिशाओं में पतासाजी की। इस दौरान थाना गिधौरी बस स्टैंड चौक के पास पुलिस ने एक संदेही कार को रोका, जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे।
थाना प्रभारी ने उक्त संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो मनहरण बघेल (44 साल) धरदेई थाना पथरिया जिला मुंगेली, धर्मेन्द्र घोष (32 साल) रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर, इंदेश कश्यप (30 साल) कोनारगढ़ थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा, सतीश कुमार महिलांगे (40 साल) रिसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर बताए। जिसके कब्जे से अपहृत राजेंद्र खांडेकर को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्विप्ट कार जब्त किया गया। आरोपितों को 27 जून को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
अपहृत ने आरोपियों से की थी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी
आरोपियों व अपहृत से पूछताछ में पता चला कि अपहृत राजेंद्र खांडेकर आरोपी मनहरण बघेल व इंदेश कश्यप से नौकरी लगाने के नाम पर अपने सहयोगी नरेंद्र जांगड़े कोरबा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी। उसने मनहरण बघेल से 1,58,000 व इंदेश कश्यप से एक लाख रुपये लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर आरोपी मनहरण बघेल, इंदेश कश्यप व अन्य दो लोग अपना पैसा लेने राजेंद्र के घर आए थे, जहां राजेंद्र द्वारा मेरे पास पैसा नहीं है कोरबा वाले के पास रखा है कहने पर राजेंद्र को अपनी कार में बिठाकर कोरबा ले जा रहे थे। आरोपी मनहरण व इंदेश द्वारा अपहृत राजेंद्र खांडेकर के विरुद्घ धोखाधड़ी करने के संबंध में रिपोर्ट पेश करने पर राजेंद्र के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध कायम किया गया है।