बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 जून। आरडेन्सी नि:शुल्क जुडो क्लब में भाजयुमो के अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष सुरेश मिश्रा एवं आचार्य कन्हैयाधर दीवान की उपस्थिति में जूडो मैट का उद्घाटन किया, साथ ही खिलाडिय़ों को नि:शुल्क जुडो ड्रेस का वितरण किया।
इस अवसर पर अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह वास्तव में क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि भारतीय जुडो महासंघ के तीन युवा परिचय मिश्रा, विवेक ठाकुर एवं दीपक कनौजे के द्वारा यह नि:शुल्क जूडो क्लब संचालित हो रहा है, जिसमें हर वर्ग के खिलाडिय़ों को तैयार किया जा रहा है। विधायक शिवरतन शर्मा ने इस नि:शुल्क जूडो क्लब में एक सर्व सुविधा युक्त नि:शुल्क जिम खोलने का संकल्प लिया है। संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि हमारे द्वारा इस क्लब में सारी सुविधायें खिलाडिय़ों को प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर संस्था के संचालक परिचय मिश्रा ने कहा आप सभी के सहयोग से निश्चित ही हम खिलाडिय़ों को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु तैयार करेंगे तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश जुडो संघ अध्यक्ष अरुण द्विवेदी व सचिव संभु सोनी के मार्गदर्शन में हमारे खिलाड़ी और आगे बढ़ेंगे।
उक्त कार्यक्रम राजीव मिर्झा, भूपेंद्र साहू, कुलवंत मांडे, अमन ठाकुर, संतोष साहू, मोनू साहू, लाकेश्वर, मधु पटेल, स्वाति बंसोड़, कोमल निषाद, प्राची बंसोड़, दिव्यांशी कुर्रे, दिव्या कुर्रे, अंजलि मेश्राम, कनिष्क कुर्रे आदि उपस्थित थे।