बलौदा बाजार

भक्ति यादव को किया याद, दी श्रद्धांजलि
28-Jun-2021 5:57 PM
भक्ति यादव को किया याद, दी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार, 28 जून। रविवार को बलौदाबाजार शहर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता व वार्ड 17 से पार्षद प्रत्याशी रहे स्व. भक्ति यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष डॉ.सनम जांगड़े, कृष्णा अवस्थी जिला मंत्री की उपस्थिति में भाजयुमो द्वारा श्रद्धांजलि सभा क़ा आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में भाजयुमो के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ऩे भक्ति यादव के स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया व 2 मिनट क़ा मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रोमी साहू, अभिषेक तिवारी, वासुदेव सिंह ठाकुर, प्रणव अवस्थी, विकास अग्रवाल, अमन तिवारी, विकास गुप्ता, अमन सोनी, आकाश जयसवाल, आदित्य बाजपेयी व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ऩे श्रद्धांजलि दी।
 


अन्य पोस्ट