बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जून। जिले के कुछ जगहों में आज टीकाकरण अभियान में आम लोगों के द्वारा व्यवधान करनें की कोशिश की जा रही है। जिसके चलते कुछ गांवों में टीकाकरण कम हो रहा है। इस पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एवं सभी को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण अभियान को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत गुड़ाघाट में टीकाकरण टीम पहुंची तो वहां पर भगवती नाम का एक व्यक्ति गांव वालों को टीकाकरण कराने से रोक रहा था। उसके द्वारा टीकाकरण को लेकर उलजुलूल बातें कही जा रही थी, जबकि गांव वाले टीकाकरण के लिए तैयार थे। इसकी सूचना नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल के पास पहुँची, ते वे तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तो वह व्यक्ति पुलिस के आते ही वहां से भाग गया। इसी तरह बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौसरी में भी पंच धनेश कुर्रे के द्वारा व्यवधान पैदा करने की कोशिश की गयी, पर ग्रामीणों ने आगे आकर उत्साह से टीका लगाया एवं उस पंच को वहां से भगा दिया।