बलौदा बाजार

शासकीय हाईस्कूल भवन में घटिया निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने काम रूकवाया
28-Jun-2021 5:38 PM
शासकीय हाईस्कूल भवन में घटिया निर्माण का आरोप, ग्रामीणों ने काम रूकवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जून।
डोंगरा में निर्माण किए जा रहे हाईस्कूल भवन में अनियमिताओं का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रूकवा दिया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाई स्कूल भवन की गुणवत्ताहीन निर्माण से भविष्य में स्कूली बच्चों के लिए यह भवन खतरा बन सकता है। उपसरपंच शिव वर्मा, भुपेन्द्र वैष्णव, हितेश वर्मा, तोरण वर्मा, भूपेन्द्र चेलक, मयाराम वर्मा, रामरतन निर्मलकर, सीताराम वर्मा, शंकर वर्मा, धन्नू वर्मा, चन्द्रभान टण्डन, कृष्णा वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल भवन के ठेकेदार द्वारा न तो बोर्ड लगाया है, और न ही गांव के किसी जनप्रतिनिधि को उक्त हाई स्कूल भवन निर्माण के बारे में कुछ बताया गया। ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक काम कराया जा रहा है। ठेकेदार अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए लगाये गए बोर्ड की पोताई कर फेंक दिया है। जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की जानकारी न मिले। उक्त हाई स्कूल भवन एक तरफ बन रही है तो दूसरी तरफ दरारें पड़ रही है। दरारें पड़े छत की हल्की मरम्मत कार्य कराकर बगैर छबाई के ही पोताई का काम करा रहे है। इसके अलावा कमरों में टाईल्स लगाने के लिए 4 इंच तक रेत का इस्तेमाल कर सीमेन्ट की हल्की परत लेकर टाईल्स को चिपकाया जा रहा है। इस प्रकार के घटिया निर्माण उक्त हाई स्कूल भवन का हो रहा है। जिससे भविष्य में पडऩे वाले बच्चों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। 

ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया और उक्त हाई स्कूल भवन निर्माण की जांच कराने की मांग किये है। जिसके बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का विरोध प्रदर्शन को देख मजदूर वहां से चले गए।

ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग से मांग की कि ठेकेदार को फटकार लगाकर उक्त हाई स्कूल भवन की मरम्मत कार्य ठीक से कराये। मरम्मत के बगैर इस स्कूल भवन में बैठकर विद्यार्थियों को पढ़ाई करना अपने आप को जानबुझकर जान जोखिम डालने वाली बात होगी। दीवारें ढहने और जमीन धसकने से कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

इस संबंध में सुपरवाइजर रामायण केंवट का कहना है कि ठेकेदार के बताये हुए आधार पर हाईस्कूल भवन का काम कराया जा रहा है।  वहीं ठेकेदार  रन्छोड़ अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा मुझे डराया जाता है, और चंदा उगाही के लिए मेरे काम को गलत साबित करने का कोशिश कर रहे है। मेरे द्वारा कोई गलत काम नहीं किया जा रहा है। 

 


अन्य पोस्ट