बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 जूून। बलौदाबाजार वनमण्डल के कसडोल विकासखण्ड स्थित बारनवापारा अभ्यारण्य के जंगल में राह चलते एक ही परिवार के 11 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसमें 3 लोग गंभीर, 9 घायलों सभी को शास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती कराया गया है। त्वरित उपचार से सभी की हालत ठीक बताई जा रही है।
भागवत बांधे ग्राम पाड़ादाह विकासखण्ड कसडोल अपने 11 परिवार के साथ ग्राम कानाकोट विकास खण्ड पलारी खेती की बोआई करने गया हुआ था। बोनी का काम सम्पन्न कर 25 जून को जब सभी 11 परिवार 3 मोटर सायकिल में अपने गांव पांडादाह वापस आ रहे थे, तभी सुरबाय के जंगल में मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि संभालने का मौका ही नहीं मिला, इसमें बाइक चालक भागवत बांधे, हरील गंभीर हो गए।
घटना के संबंध में घायल महिला बिंदिया बांधे ने बताया कि पेड़ पर चढक़र एक भालू मधुमक्खी के छत्ते का मधुरस पी रहा था, जिससे सभी मधुमक्खियां उड़ कर रास्ते में आ गई थी। जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया।
सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से शास,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में शाम भर्ती कराया गया। जहां डॉ.बी.एस.धु्रव, डॉ.अंकुर मुखर्जी के त्वरित उपचार से सभी की जान बच गई है। गंभीर मरीजों की हालत भी ठीक बताई जा रही है।