बलौदा बाजार

सट्टा-पट्टी लिखते दो पकड़ाए
27-Jun-2021 6:26 PM
सट्टा-पट्टी लिखते दो पकड़ाए

भाटापारा, 27 जून। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से सट्टा-पट्टी लिखते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 बलभद्र वार्ड में आरोपी सुरेश कुमार को मोबाईल में सट्टा-पट्टी लिखते हुए पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से मोबाईल सहित 300 रूपये नगद जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ  धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं सुहेला चौक के पास आरोपी जयप्रकाश मोबाईल के माध्यम से सट्टा लिख रहा था।

जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से मोबाईल सहित 260 रूपये को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


अन्य पोस्ट