बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 26 जून। युवती का अपहरण कर ले जाने वाले एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार घटना 24 जून के 11 बजे प्रार्थीया रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने बुआ के घर ग्राम घरजरा आई थी, तालाब से नहा कर घर आ रही थी तभी बुआ के घर के सामने सफेद रंग की कार खड़ी थी, प्रार्थिया जैसे ही दरवाजा के पास पहुंची, तो आरोपी चन्द्रहास यादव द्वारा जबदस्ती प्रार्थिया के हाथ पकडक़र खिचकर गाड़ी में बैठा दिया चिल्लाने पर मुंह भी दबा दिया। कार में बैठाने के बाद आरोपी चन्द्रहास ने शादी के लिए दबाव डाला। आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से डभरा जिला जांजगीर चांपा ले गया था।आरोपियों के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल के माध्यम से आरोपियों के संभावित स्थानो पर घेराबंदी कर आरोपी चन्द्रहास यादव (23), लुकेश्वर सिदार (19), जानीराम सिदार (24), भुपेन्द्रदास उर्फ राहुल वैष्णव (19 ) को 25 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वही एक नाबालिग को बाल सुधार गृह महासमुंद भेजा गया।
आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयुक्त कार जे एच 09 ए एन 41150 को जब्त किया गया।
सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरी. जी. एस. देशमुख, प्रधान आर. ओंकार राजपुत, आर. श्रवण टंडन , कैलाश जांगड़े , खेमसागर सांव, उमेश चन्द्रवंशी एवं महिला आर. निलम रत्नाकर एवं साइबर सेल बलौदाबाज़ार के कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा है।