बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 25 जून। संकुल केंद्र कटगी द्वारा संकुल स्तरीय विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें होरी लाल जायसवाल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा एवं ईश्वरी प्रसाद यादव शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर को ससम्मान विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में के के गुप्ता विकास खंड शिक्षा अधिकारी, एवं आरएस चौहान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल के आतिथ्य में कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, श्री चौहान, श्री केवड़ा, कमल नारायण जायसवाल संकुल समन्वयक, सलीम खान ( राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) थे। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होरीलाल जायसवाल एवम् ईश्वरी प्रसाद यादव द्वारा आशीर्वाद स्वरूप सभी को संबोधित किया गया। तत्पश्चात संकुल कटगी की ओर से श्री गुप्ता, होरी लाल जायसवाल, श्री चौहान, श्री यादव का उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जगन्नाथ देवांगन द्वारा बताया गया कि संकुल केंद्र कटगी के समस्त शिक्षकों, हायर सेकंडरी स्कूल कटगी एवं हाई स्कूल खैरा के समस्त शिक्षकों के विशेष सहयोग से विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से कार्यक्रम के व्यस्वस्थापक जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक खैरा, अजय कुमार वर्मा शिक्षक कोट, मिश्री लाल साहू शिक्षक रामपुर, गोरे लाल कैवर्त्य शिक्षक कलमीडीह, जिलेराम कैवर्त्य शिक्षक कटगी, नरेंद्र सिन्हा शिक्षक खैरा एवं रामेश्वरी साहू हाई स्कूल खैरा का विशेष सहयोग रहा। अंत में प्रदीप कुमार जांगड़े द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात दोनों अतिथियों को ससम्मान व्यस्थापक सदस्यों द्वारा घर तक छोड़ा गया।