बलौदा बाजार

राजकुमार साहू का निधन
25-Jun-2021 7:04 PM
राजकुमार साहू का निधन

भाटापारा, 25 जून। राजेश कुमार साहू शिक्षक बिजराडीह के भाई राजकुमार साहू (40) का निधन हो गया। उनका कल अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें ग्रामवासी, स्वजातीय बंधु सहित जनप्रतिनिधि एवं बिजराडीह के शिक्षक शामिल हुए। लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। वे अर्जुन लाल साहू के बेटे, लक्ष्मी कांत साहू एवं दिशा साहू के पिता थे।


अन्य पोस्ट