बलौदा बाजार

एमपी की शराब सहित दो गिरफ्तार
25-Jun-2021 6:59 PM
एमपी की शराब  सहित दो गिरफ्तार

भाटापारा, 25 जून। ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ  कार्रवाई करते हुए खोखली में मध्यप्रदेश निर्मित 144 पाव अंग्रेजी शराब तथा 17280 रूपये नगद के साथ 2 आरोपी युगल किशोर व संतोष को पकड़ा है। आरोपी संतोष की निशानदेही पर 48 पाव शराब मध्यप्रदेश निर्मित एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाइल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

युगल किशोर अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब बिक्री हेतु रखा था। जांच के दौरान 3 तीन पेटी कुल 144 पौवा सभी में शराब भरी हुई थी जिसे बिक्री हेतु अपने घर के कमरा में छिपाकर रखा था। 


अन्य पोस्ट