बलौदा बाजार

डॉ. मुखर्जी की आंखों में झलकता था अखंड भारत का स्वप्न
25-Jun-2021 6:56 PM
 डॉ. मुखर्जी की आंखों में झलकता था अखंड भारत का स्वप्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जून। भाजपा के कुल पुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में संस्मरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हमेशा अखंड भारत के परिकल्पना को पूरा करना चाहते थे। उनका समूचा जीवन देश की अखंडता व एकता के लिए समर्पित रहा है। उनकी आंखों में अखंड भारत का स्वप्न झलकता था।

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का स्वप्न डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने ही समाज को दिया। राष्ट्र को एक जुटकर एक दिशा देने का जो महायज्ञ उन्होंने प्रारंभ किया, उस महायज्ञ में एक समय हम सबकी एक पूर्ण आहुति जरूरी है। धारा 370 सहित ऐसे कई सामाजिक मुद्दे थे, जिसकी आगुवाई करने वाले डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ही थे। यह उन्हें सच्ची श्रद्घांजलि होगी कि धारा 370 को समाप्त कर देश को एक सूत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांधा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने हम सबको जीवन में समाज की समग्रता के लिए कार्य करने की जो प्रेरणा दी है, उस दिशा में हमें बढऩा होगा। मंच संचालन कृष्णा अवस्थी व आभार प्रदर्शन नगर पालिका परिषद सभापति शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर सांसद संतोष पांडेय, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पौधारोपण व न्यू बस स्टैंड स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. अजय राव, लक्ष्मी बघेल, टेसुलाल धुरंधर, विजय केसरवानी, धनंजय साहू, लखेपाल जायसवाल, नपा अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, डॉ. कुशल वर्मा, सुमन वर्मा, नंदकुमार साहू, उमेश बाजपेयी, रितेश श्रीवास्तव, पवन वर्मा, सुलोचना यादव, डोमन वर्मा, विजय यादव, नरेश केशरवानी, रेवाराम साहू, रोहित साहू, मणिकांत मिश्रा, पुनीत यादव, पुरुषोत्तम साहू समेत भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट