बलौदा बाजार

ट्रैक्टर चोरी के 3 आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, 2 की तलाश
24-Jun-2021 7:33 PM
 ट्रैक्टर चोरी के 3 आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार, 2 की तलाश

कसडोल, 24 जून। कसडोल विकासखंड के गोलाझर से जान लियर ट्रैक्टर चोरी करने वाले  अज्ञात 5 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा 2 की तलाश जारी है। चोरी किए गए ट्रैक्टर तथा चोरी में प्रयुक्त 2 बाईक जब्त कर लिया गया ।

मामला राजादेवरी पुलिस थाना के गोलाझर का है। जहां प्रार्थी कृषक रूखमणी पटेल ने 21 जून की शाम राजादेवरी थाना में रिपोर्ट लिखाया कि 20 जून की रात को खेत जोतकर अपना ट्रैक्टर आंगन में खड़ा किया था कि अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। बताया गया कि सुबह जब ट्रैक्टर गायब मिला तो अपनी बाईक से आसपास तलाश किया जो नहीं मिला है। 
थाना प्रभारी उप निरीक्षक सन्तोष साहू द्वारा पुलिस टीम के साथ त्वरित आरोपियों को पकडऩे में जुट गई। तलाशी के दरम्यान सन्देह व्यक्त किया गया कि जंगल के रास्ते चोर ट्रैक्टर को ओडिशा ले जा सकता है। जिस पर गांव गांव दरयाफ्त करने तथा प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले मुखबिर से सूचना मिलने पर तलाश करते थाना बिनका जिला सोनपुर पहुंचे, जहां से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने बताया कि बिनका पुलिस थाना प्रभारी को हालात से अवगत कराते हुए सहयोग की अपेक्षा पर बिनका पुलिस के साथ खोजबीन किया गया। जिसमें सन्तोष सांडे विवेक कानूनगो तथा दिलीप साहू को सन्देह के आधार पर हिरासत में लिया गया । खोजबीन के दरम्यान चोरी किए ट्रैक्टर  भी रोड किनारे मिला था ।
 थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि आरोपियों से पृथक पृथक पूछने पर चोरी का खुलासा हुआ, जिसमें अपराध कबूल कर चोरी के लिए प्रयुक्त 2 बाईक सहित चोरी के ट्रैक्टर  जब्त कर आरोपियों को राजादेवरी थाना लाया गया ।
आरोपियों ने बयान में बताया कि 20 जून को शाम सन्तोष सांडे उसका भांजा विवेक कानूनगो सीपत से पथरला पहुंचे। जहां से तिलनजनपुर अपने दोस्त प्रदीप गिरी के घर गए। जहां दिलीप साहू तथा गुड्डू उर्फ प्रेमलाल चौहान आकर मिले। 

जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पांचों परिचित तथा दोस्त सरीखे हैं। इस दरम्यान प्रदीप गिरी ने बताया कि दो तीन दिन पहले ग्राम गोलाझर गया था। जहां एक ट्रैक्टर चोरी करना है, जिसकी वहीं योजना बनी और उक्त 5 आरोपी 2 बाईक में 2 बजे रात सुनसान में गोलाझर पहुंचे। आरोपियों ने आंगन से ट्रैक्टर को गांव से बाहर निकाल कर ले आये। दुर्भाग्य से उक्त ट्रैक्टर का हेड लाईट खराब था ।जिसे स्टार्ट कर रात के अंधेरे में एक बाईक आगे और एक बाईक पीछे से रोशनी करते पांचों बेचने की नीयत से ओडिशा बिनकी लेकर आये थे ।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर धारा सही पाए जाने और कबूल नामा पर 22 जून को चोरी हेतु प्रयुक्त 2 मोटर सायकल सन्तोष सांडे और विवेक कानूनगो से जब्त कर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दिलीप साहू से चोरी कर ले गए जान लियर हरा रंग का ट्रैक्टर क्रमांक सी जी 04 एम एन 8674 जब्तकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 जून को कसडोल न्यायालय में पेश कर रिमांड में जेल भेज दिया गया है। साथ ही फरार अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है। 


अन्य पोस्ट