बलौदा बाजार

आंगन में रखा ट्रैक्टर गायब
23-Jun-2021 7:25 PM
 आंगन में रखा ट्रैक्टर गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 23 जून।
विकासखंड कसडोल के राजादेवरी थाना अंतर्गत गोलाझर ( थरगांव )में देर रात्रि ट्रैक्टर को अज्ञात चोर ने पार कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा पुलिस थाना राजादेवरी में कर दी गई है 
घटना शनिवार रात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोलाझर निवासी रुकमण पटेल पिता गोपाल प्रसाद पटेल गोलाझार देर रात्रि खेती कार्य करने के बाद ट्रैक्टर को लाकर घर के आंगन पर रखा था। रविवार सुबह जब सोकर वह उठा तब ट्रैक्टर को आँगन में खड़ा नहीं पाया। 

इधर रिपोर्ट पश्चात थाना प्रभारी सन्तोष साहू अलग अलग टीम बनाकर अज्ञात चोर की तलाश में लग गई है। 

 


अन्य पोस्ट