बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जून। शनिवार रात को सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवारों को टक्कर मारी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना जिले के कसडोल थाना इलाके के सेल गांव की है।
दोनों युवक तिल्दा से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दी, जिसके कारण एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस उस वाहन का पता लगा रही है, जिसने मृतकों को टक्कर मारी है। वहींं मृतकों का नाम विशाल नेताम(35) और लक्ष्मण(28) बताया गया है।
काम कर वापस लौट रहे थे दोनों
दोनों युवक तिल्दा से काम कर वापस अपने गांव सलिया लौट रहे थे। जहां सेल गांव के एक मोड़ के पास वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में कसडोल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।