बलौदा बाजार

9 जुआरी पकड़ाए
21-Jun-2021 7:38 PM
 9 जुआरी पकड़ाए

बलौदाबाजार, 21 जून। पलारी पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा है।   20 जून को सीआर चन्द्रा थाना प्रभारी पलारी के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध शराब एवं जुआ पर कार्रवाई करने गांव की ओर रवाना हुई थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दर्री पारा तालाब के पास अमेरा में कुछ जुआरियों के द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोहित (35), दिनेश कुमार साहू (26), गंगा रतन (65), महेन्द्र (30), राम विशाल (32), नरेन्द्र कुमार साहू (34), लोचन साहू (30), राकेश कुमार सोनवानी (34), विक्की सोनवानी (23)अमेरा थाना पलारी के कब्जे से कुल रकम 8930/रूपये एवं 52 पत्ती तास जब्त किया गया है एवं आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

 


अन्य पोस्ट