बलौदा बाजार

18+ व 45 का बंधन खत्म, अब जो केंद्र पहुंचेंगे, उन्हें लगाया जाएगा टीका
21-Jun-2021 7:36 PM
18+ व 45 का बंधन खत्म, अब जो केंद्र पहुंचेंगे, उन्हें लगाया जाएगा टीका

वैक्सीनेशन सेंटर 35 से बढक़र 120 हुए, अब रजिस्ट्रेशन भी ऑन द स्पॉट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जून।
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार से बड़ा बदलाव हो रहा है। अब 18 प्लस और 45 प्लस का झंझट खत्म हो जाएगा। आज से टीकाकरण केंद्रों में जो पहुंचेंगे, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। श्रेणी का बंधन खत्म होने से एक दिन में अब 14 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं टीकाकरण केंद्र की संख्या 35 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है।

18 प्लस वालों के लिए पहले वैक्सीन बहुत कम थी और सेंटर भी कम थे, जिसकी वजह से युवाओं को कतारों में लगना पड़ता था। आज से यह स्थिति बदल जाएगी। वहीं दूसरी राहत की बात यह भी है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को बरकरार रखते हुए अब सभी टीकाकरण केंद्रों पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के बाद भी वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। खास बात यह है कि इसका फायदा सबसे ज्यादा युवा वर्ग को मिलेगा।

फिलहाल रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने और स्लॉट बुकिंग नहीं हो पाने के कारण उन्हें वैक्सीन के लिए परेशानी हो रही थी। जिला स्वास्थ्य विभाग के पास कोविशील्ड की 65 हजार तथा कोवैक्सीन की 16 हजार डोज है। 18 प्लस वालों में साढ़े 3 लाख से अधिक लोगों ने सीजी टीका पोर्टल पर जो ऑनलाइन पंजीयन कराया था,  वह पोर्टल बंद होने के बाद कोविन पोर्टल पर ट्रांसफर हो जाएगा।

वैक्सीनेशन के लिए लोगों को नहीं भटकना पड़ेगा-सीएमएचओ
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिवकुमार ने बताया टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण की व्यवस्था लागू कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि पूर्व की व्यवस्था में 18 से 44 साल वालों को रजिस्ट्रेशन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण उन्हें अपने सुविधा के मुताबिक नजदीकी टीकाकरण केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर स्लॉट नहीं मिल पा रहा था। अब इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

हर ब्लॉक में 20-20 सेंटर
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने हर बूथ में 2-2 सत्र में टीकाकरण का प्लान किया है। हर सत्र में 60 के हिसाब से एक दिन में एक केंद्र में 120 टीके लगाए जाएंगे। वैक्सीन ज्यादा मिलने के बाद टीकाकरण केंद्र की संख्या 35 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है। जिले के हर ब्लॉक में 20-20 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। अफसरों के अनुसार सोमवार से 45 प्लस और 18 प्लस के वैक्सीन के स्टॉक को आपस में मर्ज कर दिया गया है। टीकाकरण केंद्र से किसी को लौटाया नहीं जाएगा।

कोविन पोर्टल पर है सूची
कोविन पोर्टल पर जिले के 120 केंद्रों की सूची दे दी गई है। इसमें हितग्राही अपनी पसंद के हिसाब से नजदीकी सेंटर चुन सकेंगे। सभी स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों, हमर अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल, कॉलेजों के भवनों को भी टीकाकरण केंद्र बनाकर लिस्ट में शामिल किया गया है। वार्ड स्तर पर केंद्र बढ़ाए गए हैं। टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ जाने के बाद अब रोज आसानी से 14 हजार टीके लग सकेंगे।


अन्य पोस्ट