बलौदा बाजार

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के असर से हजार ट्रकों के पहिए थम गए पता ही नहीं चला
20-Jun-2021 9:06 PM
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी  के असर से हजार ट्रकों के पहिए  थम गए पता ही नहीं चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जून।
कोरोनाकाल से पहले क्षेत्र के सीमेंट संयंत्रों में सीमेंट ढुलाई सहित अन्य कार्यों में लगे करीब 3 हजार लोडिंग वाहन चलते थे, अब 2 हजार ही चल रहे हैं। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कोरोनाकाल से पहले यानी 1 मार्च 2021 को डीजल के दाम 88.69 रुपए थे, अब 95.03 रुपए है। इन साढ़े तीन महीने में 6.34 रुपए की वृद्धि हुई है। 

बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के संरक्षक गणेश शंकर जायसवाल ने बताया कि बलौदाबाजार से रायगढ़ की दूरी 170 किमी है, जिस पर 30 टन वजन का भाड़ा 18300 रुपए हैं, जबकि आने-जाने में 120 लीटर डीजल लगता है, जिसकी कीमत 11 400 रुपए लग रहे हैं। 6900 रुपए की बचत में इंश्योंरेंस, रोड टैक्स, परमिट, फिटनेस चार्ज के रूप में सरकार को पटाते हैं, वह औसतन प्रतिदिन 600 रुपए पड़ता है। चालक, हेल्पर को प्रतिदिन 1300 रुपए देने पड़ते हैं, गाड़ी लोड-अनलोड करने में तीन दिन लग जाते हैं । ऐसे में ड्राइवर, हेल्पर व टैक्स मिलाकर 5700 रुपए खर्च होते है, डीजल खर्च को मिलाकर हमारे 17100 रुपए खर्च हो जाते हैं। तीन दिन की मशक्कत के बाद हमें जो कमाई हाथ आती है, वह मात्र 1200 रुपए होती है।

 


अन्य पोस्ट