बलौदा बाजार

कसडोल व्यापारी हमाल संघ के कन्नौजे संरक्षक, ईश्वर कैवर्त अध्यक्ष
20-Jun-2021 8:58 PM
 कसडोल व्यापारी हमाल  संघ के कन्नौजे संरक्षक,  ईश्वर कैवर्त अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 20 जून। कसडोल व्यापारी हमाल संघ का 19 जून शनिवार को हमाल संघ के नए चुनाव हेतु संघ कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सभी पदों पर आम सहमति से पदाधिकारी चुने गए। 
संरक्षक राजेश कन्नौजे अध्यक्ष ईश्वर कैवर्त सचिव परदेशी चौहान सहसचिव महंगू कोसले कोषाध्यक्ष हीरा सिंह पैकरा तथा संगठन सचिव बंशी श्रीवास बनाये गए। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यों में भुवनेश्वर कैवर्त लतेल श्यामलाल मनोज बंजारे जवाहिर दास जेठुराम शुभान टीजराम के नाम शामिल किए गए हैं। 

हमाल संघ के संरक्षक बनाये जाने पर अपनी उद्बोधन में युवा नेता राजेश कन्नौजे ने उपस्थित भारी संख्या में सदस्यों को कहा कि जिस विश्वास और प्रेम के साथ मुझे जिम्मेदारी आप लोगों ने सौंपा है। उसमें सतत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। निर्वाचन पश्चात पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।


अन्य पोस्ट