बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 20 जून। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के जरिये अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कोविड टीकाकरण अभियान में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वर्तमान धीमी प्रगति को नाकाफी बताते हुए अभियान में और तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि 21 जून से जिले में वैक्सीन डोज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होगी, इसलिए टीकाकरण केन्द्रों की संख्या और ज्यादा बढ़ाकर ग्रामवार योजना के अनुरूप संपूर्ण टीकाकरण कराएं। उन्होंने इस संबंध में समाज में व्याप्त तमाम अफवाहों को खारिज करते हुए टीकाकरण के साथ-साथ जनजागरूकता अभियान संचालित करने को भी कहा है। बैठक में जनपद पंचायत बलौदाबाजार के सीईओ की अनधिकृत गैरहाजिरी को गंभीरता से लेते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के लिये शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी संयुक्त कलेक्टर टेकचन्द अग्रवाल उपस्थित थे।