बलौदा बाजार

चोरी-लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार
15-Jun-2021 5:32 PM
चोरी-लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून।
भटगांव पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी-लूट के मामलों में छह आरोपियों को कल गिरफ्तार किया है। 
प्रार्थी बलवंत सिंह ठाकुर भटगांव ने 27 अप्रैल को भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अप्रैल को रात्रि 10 बजे को घर के दरवाजा को तोडक़र अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात के साथ लैपटॉप और स्टेप्लाइजर को अज्ञात आरोपितों ने चोरी की है। विवेचना के दौरान 13 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि जमगहन निवासी गजेन्द्र उर्फ गोलू प्रेमी चोरी किए हुए सामान को रखा है। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी व स्टाफ के साथ जमगहन पहुंचकर गजेंद्र प्रेमी को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की तो उसने अपने साथी दीपक कुर्रे, दिनकर खुंटे व रमाशंकर निराला के साथ घटना को अंजाम देना बताया। आरोपी गजेन्द्र उर्फ गोलू प्रेमी (22), दीपक कुर्रे (19), दिनकर खुंटे (19), रमाशंकर निराला (20) सभी जमगहन थाना भटगांव के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप व नगदी रकम को बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

वहीं भटगांव थाना के अपराध प्रकरण में प्रार्थी अनिल बघेल निवासी टेढ़ीभदरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 18 अगस्त 2019 के रात्रि करीब 10 बजे शराब दुकान की बिक्री रकम लगभग 86,000 रुपये को सुपरवाइजर हरि प्रसाद यादव के साथ मोटरसाइकल घर जा रहे थे। तभी भटगांव कॉलेज मोड़ के पास पहुंचे थे कि कोई अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी को डंडे व टंगिया से मारकर घायल कर दिया। चिल्लाने पर कुछ लोगों के आने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगा रही थी। जहां पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि यह घटना गजेन्द्र उर्फ गोली प्रेमी, दीपक कुर्रे, दिनकर खुंटे, संदीप कुर्र, मनोज खांडेकर सभी निवासी जमगहन ने इस घटना को अंजाम दिए हैं। 

इस कार्रवाई में थाना भटगांव पुलिस सहायक उप निरिक्षक पीके साहू, प्रधान आरक्षक कलीराम कुर्रे, नरेन्द्र मनहर, आरक्षक मिथलेश राय, खिलवान बघेल, नंद किशोर भारद्वाज, दिलीप तेंदुवें, यदुनाथ द्विवेदी, चंद्रशेखर सोनवानी, गीताराम भास्कर, बुधराम बंजारे, बीरसिंग प्रभाकर, उमेश जांगड़े, नरोत्तम पटेल, जेठूराम मनहर का सहयोग रहा।'
 


अन्य पोस्ट