बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 जून। करही बाजार चौक मां मावली पेट्रोल पम्प के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अमर मंडावी के नेतृत्व में केंद्र के मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल व खाद्यान्न तेल, कृषि खाद् के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बढ़ती महंगाई का विरोध कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष अमर मंडावी, टाकेश्वर प्रसाद सेन, रमाशंकर पटेल, सुखराम यादव, राजा तिवारी, भुनेश्वर साहू, शनि कुमार घोसले, राजू साहू, रामदास मनहरे सरपंच, लखेश्वर वैष्णव सरपंच, खीखराम ध्रुव सरपंच, युवराज तेली सरपंच, सुंदरलाल साहू, दौलतराम साहू उपसरपंच, सुखचंद मल्होत्रा, मनहरण पठारी, नानू वर्मा, भारत पठारी, ललित ध्रुव, केशव प्रसाद, रविशंकर ध्रुव, पप्पू ठाकुर, मनोज कुमार, नरेश कुमार, बिहारीलाल ध्रुव, कुमार सोनवानी, फागूराम साहू, भूषण कुमार ध्रुव, महेश्वर ध्रुव, भुवनेश्वर टंडन, रामेश्वर देवांगन, अजय महिलांग, कल्याण कुमार, दिवाकर, अमरनाथ, जगत, उमेश साहू, सद्दाम बैग, लोकेश शर्मा, प्रेम वर्मा, प्रकाश दास मानिकपुरी, अजय घृतलहरे, विनोद कुमार देवांगन एवं तेजराम जांगड़े आदि उपस्थित थे।