बलौदा बाजार

गुप्ती के साथ रायपुर के तीन गिरफ्तार
09-Jun-2021 4:42 PM
गुप्ती के साथ रायपुर के तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 जून।
शहर पुलिस ने रायपुर से आये 3 युवकों को तलवार नुमा गुप्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आशंका जताई कि तीनों युवक किसी बड़ी घटना के फिराक में थे। घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस सपड़ में आ गए। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

शहर थाना प्रभारी विजय चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर में सुरक्षा के तहत अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। परिणाम स्वरूप टीम की सर्तकता से रायपुर से तलवार के साथ आए हुए तीन युवकों कन्हैया गर्ग (21), ओमप्रकाश साहू (19) व सूरज दुबे (24)को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। 

 


अन्य पोस्ट